IND Vs PAK Match In World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच नवरात्रि के पहले दिन पड़ रहा है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसी ने बीसीसीआई से कार्यक्रम में बदवाल की मांग की है.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवरात्रि के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से भारत-पाक मैच के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की है. नवरात्रि को पूरे गुजरात में गरबा नाइट्स के साथ बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इसी को मद्दे नज़र रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से बदवाल की मांग की है.
बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बताया, “हम उन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जो हमारे पास हैं और जल्द ही फैसला लिया जाएगा. हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच, जिसके लिए हजारों फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है. इससे नवरात्रि के कारण बचा जाना चाहिए.”
बता दें कि शेड्यूल की घोषणा के बाद से अहमदाबाद में होटल्स की बुकिंग शुरू हो गई थी. अहमदाबाद में होटल की कीमतों ने आसमान छूना शुरू कर दिया था. इसके अलावा फ्लाइट्स के किराये में भी बढ़ोत्तरी की भी उम्मीद है. ऐसे में अगर भारत-पाक मैच की तारीखों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव होता है, तो बड़े पैमाने पर होटल की बुकिंग्स कैंसल की जा सकती हैं.
27 जुलाई को होगी मीटिंग
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बीते मंगलवार की रात वर्ल्ड कप मैचों की मेज़बानी करने वाले एसोसिएशन को दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली मीटिंग में भाग लेने के लिए लेटर लिखा. पता चला है कि बोर्ड अहमदाबाद के आसपास की सुरक्षा चिंताओं से सदस्यों को अवगत करा सकता है और मैच की नई तारीख तय कर सकता है.
सभी एसोसिएशन को लिखे गए लेटर में लिखा गया, “मुझे लगता है कि यह सभी संबंधितों के सर्वोत्तम हित में होगा कि हम नोटों को बदलने के लिए फिर से बैठक करें और किसी भी मुद्दे का जायजा लें, जिस पर चर्चा और निर्णय की आवश्यकता है. आपसे विश्व कप की मेजबानी करने वाले संघों की बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया जाता है.”
ये भी पढ़ें...