World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगी भिड़ंत, पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से
World Cup 2023 Schedule: रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे विश्वकप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है. इस दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हो सकती है.
![World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगी भिड़ंत, पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से World Cup 2023 India vs Pakistan on 15 October England vs New Zealand first match World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगी भिड़ंत, पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/ecd7b1db452e9794a84c9c6be8470f671683714796226430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023, IND vs PAK, world cup 2023 schedule: इस साल के अंत में भारत में वनडे विश्वकप खेला जाएगा. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस को जिस मुकाबले का इंतजार है उसकी तारीख सामने आ गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं विश्वकप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेलेगा. विश्वकप का सेमीफाइनल मुंबई में खेला जा सकता है.
इन टीमों के बीच पहला मैच
रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे विश्वकप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है. इस दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हो सकती है. 2019 विश्वकप का फाइनल मैच भी इन्हीं टीमों के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने घर पर खेले गए इस विश्वकप को अपने नाम किया था. विश्वकप 2023 का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. फाइनल मैच 19 नवंबर को हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने आगामी विश्वकप का शेड्यूल तैयार कर लिया है. भारत में चल रहे आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद विश्वकप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा.
यहां पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनडे विश्वकप के लिए पाकिस्तान भारत की यात्रा करने के लिए तैयार हो गया है. इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो वह विश्वकप के लिए भारत नहीं जाएंगे. कुछ खबरों में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है. हालांकि अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने अहमदाबाद में खेलने से ऐतराज जताया है. ऐसे में इस मैच को किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में अपने मैच खेल सकता है.
8 टीमों ने बनाई जगह
वनडे विश्वकप 2023 में 10 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी. इसके लिए 8 टीमों ने जगह बना ली है. दो अन्य टीमें क्वालीफायर खेलकर आएंगी. टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, ऐसे में हर टीम लगभग 9-9 मैच खेलेगी. WC के लिए मेजबान भारत समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर चुके हैं. अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई के बीच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से भरे जाएंगे. जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, ओमान, यूएई, आयरलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और अमेरिका की टीम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के 54 मैचों का लेखा जोखा, 17वें ओवर में बने हैं सबसे ज्यादा रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)