IND vs AUS Final: फाइनल में 20 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, कंगारुओं से रोहित लेंगे 'दादा' का बदला
World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया है.
![IND vs AUS Final: फाइनल में 20 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, कंगारुओं से रोहित लेंगे 'दादा' का बदला World Cup 2023 India will play against Australia in Final rohit sharma have chance for revenge IND vs AUS Final: फाइनल में 20 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, कंगारुओं से रोहित लेंगे 'दादा' का बदला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/47566a41e7f994c974fbe29ae868433a1700189652472344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत के पास 20 साल पुराना हिसाब बराबर करने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप 2003 के फाइनल में हरा दिया था. रोहित शर्मा के पास पुरानी हार का बदला लेने का मौका होगा. 2003 में भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली के पास थी.
फाइनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला -
टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारत को 2019 के सेमीफाइनल में हराया था. अब टीम इंडिया फाइनल में है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. इस तरह फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया फॉर्म में है. उसने अभी तक इस विश्व कप में 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.
भारत को 2003 के फाइनल में मिली थी हार -
ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेलते हुए भारत के सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा था. उसने 2 विकेट गंवाकर 359 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए थे. उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए थे. गांगुली 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में आयोजित हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया -
भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है. इस विश्व कप में टॉप पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी नहीं है. विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 711 रन बनाए हैं. रोहित पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 550 रन बनाए हैं. रोहित की टीम ने इस विश्व कप में 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में भी भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : AUS vs SA: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली रोमांचक हार, मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बताया दिल का हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)