World Cup 2023: टीम इंडिया के पास हिसाब बराबर करने का मौका, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
India vs New Zealand: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी हो सकता है.
India vs New Zealand World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 15 नवंबर को आयोजित होगा. इस मैच में टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका होगा. न्यूजीलैंड ने भारत को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. अब टीम इंडिया काफी मजबूत है और फॉर्म में भी है. हालांकि उसको रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा.
दरअसल 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया बाहर हो गई थी. वह फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. अब भारत के पास बदला लेने का मौका है. अहम बात यह है कि पिछली बार भी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच था और इस बार भी पहला सेमीफाइनल मैच है. न्यूजीलैंड ने पिछली बार पहले बैटिंग करते हुए 239 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 221 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की अहम पारी खेली थी. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. भारत ने इस बार 9 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. लेकिन फिर भी सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर मिल सकती है. न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 565 रन बनाए बनाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं. न्यूजीलैंड के पास अच्छा बॉलिंग अटैक भी है, जो भारत के लिए सिर दर्द बन सकता है.
यह भी पढ़ें : Team India's Semi-Final Record: 8वीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया, अब तक ऐसा रहा है जीत-हार का रिकॉर्ड