Indian Captain Rohit Sharma: रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इकलौते ऐसे कप्तान रहे हैं जिनकी टीम ने अब तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान के अंदर बल्ले से बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए हैं. अब उन्होंने मैदान के बाहर यानी स्टैंड्स में बैठे दर्शकों का भी अपनी दरियादिली से दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय कप्तान फैन को जूता देते हुए दिख रहे हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिटमैन स्टैंड्स के बीच बने हुई रास्ते में खड़े होते हैं और फैंस को कुछ इशारा करते हैं. फिर इसी बीच वो जूता स्टैंड में मौजूद फैन को दे देते हैं. वीडियो में स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों को रोहित भाई, रोहित भाई चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. एक तरफ मैदान के अंदर रोहित शर्मा अपने बल्ले से गेंदबाज़ों की हवा खराब कर रहे हैं और दूसरी ओर वो बाहर फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 






रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार लय में दिखी है. रोहित बिग्रेड ने तीनों ही डिपार्टमेंट में लाजवाब काम किया है. इसी के साथ मेज़बान भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. इंडिया ने बीते गुरुवार (02 नंवंबर) श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत अपने नाम की और सेमीफाइनल का टिकट कटवाया. 


बल्ले से खूब चमक रहे हैं रोहित शर्मा


बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक अपने बल्ले से ताबड़तोड़ खेल दिखाया है. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 57.43 की औसत और 119.64 के स्ट्राइक रेट से 402 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 44 चौके और 20 छक्के निकले हैं. भारतीय कप्तान फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant: अक्षर पटेल के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचे ऋषभ पंत, फोटो शेयर कर लिखा दिलचस्प कैप्शन