Shreyas Iyer and Ishan Kishan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर बेहद ही साधारण दिखाई दिए हैं. 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है. वहीं दूसरी ओर, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन लागातार बेंच गर्म कर रहे हैं. ईशान का प्रमुख किरादार ओपनर का है, लेकिन वो एशिया कप 2023 में खुद को मिडिल ऑर्डर के रूप में साबित कर चुके हैं. ऐसे में अगले मैच में ईशान किशन बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का पत्ता काट सकते हैं. 


क्यों बेहतर विकल्प के रूप में दिख रहे हैं ईशान किशन


भारतीय टीम अगला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 02 नवंबर को खेलेगी, जिसमें ईशान किशन नज़र आ सकते हैं. ईशान क्यों अय्यर से बेहतर विकल्प के रूप में दिख रहे हैं? सबसे पहली बात ईशान लेफ्ट हैंडर हैं, जो टीम के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है क्योंकि मिडिल ऑर्डर तक भारत के पास कोई बाएं हाथ का बल्लेबज़ नहीं है. सिर्फ लोअर मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के इकलौते बल्लेबाज़ हैं. 


बतौर लेफ्ट हैंडर ईशान विरोधी टीम के गेंदबाज़ों को परेशान कर सकते हैं. ईशान ने अब तक टूर्नामेंट में गिल की गैरमौजूदगी में सिर्फ दो शुरुआती मुकाबले खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वो गोल्डन डक का शिकार हुए थे. फिर अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 2023 में ईशान ने अब तक वनडे की 15 पारियों में 35.07 की औसत से 456 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे हैं. अगर ईशान किशन टीम इंडिया का हिस्सा बने तो वे नंबर पांच पर केएल राहुल की जगह लेंगे. वहीं राहुल नंबर चार पर खिसक जाएंगे. 


वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 की 6 पारियों में 33.50 की औसत और 84.81 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 134 रन स्कोर किए हैं. इसके अलावा उन्हें टूर्नामेंट में पुरानी कमज़ोरी यानी शॉर्ट बॉल पर आउट होते देखा गया है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने अय्यर को शॉर्ट बॉल पर अपना शिकार बनाया था. अय्यर अब तक वो लय नहीं दिखा सके हैं, जिसके चलते टीम इंडिया ने उन पर भरोसा जताया है. 


इंजरी से वापस आने के बाद अय्यर पिछली 10 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन कई मौकों पर वे फेल भी रहे हैं. वहीं वर्ल्ड कप में अय्यर ने ज़्यादातर अपना विकेट फेंका है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें लेकर मुश्किल फैसला लेते हुए ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में मौका दे सकते हैं. 


वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन.


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: रमीज राजा ने बताई बाबर आजम की कमजोर कड़ी, सुधार करने के लिए सलाह भी दी