Shreyas Iyer And Suryakumar Yadav: श्रेयस अय्यर अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए बौतर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके हैं. वहीं दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदी में मिली जगह का बखूबी फायदा उठाते हुए टीम को भरोसा दिलाया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने 49 रनों की पारी खेली, जहां लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम रहे थे.
ऐसे में हार्दिक पांड्या की वापसी पर सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते हैं. अय्यर ने टूर्नामेंट में अब तक महज़ 22.33 की औसत से 134 रन स्कोर किए हैं. उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. वहीं अय्यर को कुछ मैचों में शॉर्ट पर आउट होत देखा गया है, जो लंबे वक़्त से कमज़ोरी रही है. भारतीय टीम अगला मैच में श्रीलंका के खिलाफ 02 नवंबर, गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े में खेलेगी.
श्रीलंका के खिलाफ मैच के ज़रिए चोटिल हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. हार्दिक पिछले दो मैचों से चोट के चलते बाहर रहे हैं. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाएगा. लेकिन अब अय्यर के खराब प्रदर्शन के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छुट्टी सूर्या की नहीं बल्कि अय्यर की होनी लगभग तय लग रही है. इंग्लैंड से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में अय्यर रन आउट के ज़रिए आउट हुए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए अहम 49 रनों की पारी खेली, जिससे टीम 229 रनों के टोटल तक पहुंच सकी थी.
वनडे में खास नहीं हैं सूर्या के आंकड़े, लेकिन टीम को है भरोसा
भले ही सूर्यकुमार यादव आंकड़ों के लिहाज से वनडे में कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट को इस बात को लेकर भरोसा है कि वो अंत में आकर टीम के लिए तेज़ी से रन स्कोर कर सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने टीम के लिए तमाम उपयोगी पारियां खेली हैं. वहीं अब तक खेले गए सूर्या के 32 वनडे मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 27.61 की औसत से 718 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें...