Indian Wicketkeeper In World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है. मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास विकेटकीपर को लेकर बड़ा पेंस फंसता हुआ दिख रहा है. चोटिल ऋषभ पंत से टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में टीम के पास टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर के रूप में क्या-क्या विकल्प मौजूद हैं, आइए जानते हैं. 


ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 एक भीषण कार हादसे का शिकार हुए थे. इसके बाद अब तक पंत काफी उबर चुके हैं. लेकिन फुल फिटनेस पाने में उन्हें अभी काफी वक़्त लग सकता है. वहीं पंत को लेकर अभी किसी तरह कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वो कब तक मैदान पर वापसी करेंगे. 


भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौजूद है, जहां टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. भारत की ओर से पहले टेस्ट में इशान किशन ने बतौर विकेटकीपर अपना डेब्यू किया था. वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में इशान ने मार्च, 2021 में पदार्पण किया था. वे भारत के लिए 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इशान काफी आक्राम बल्लेबाज़ हैं. वनडे में वे दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में वो विश्व कप में टीम इंडिया एक च्वाइस हो सकते हैं. 


वहीं वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. 2015 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले संजू अब तक 11 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 330 और टी20 इंटरनेशनल में 301 रन बनाए हैं. बैटिंग के साथ-साथ संजू का विकेटकीपिंग पक्ष भी काफी मज़बूत है. 


इशान किशन और संजू सैमसन के अलावा टीम इंडिया के पास केएल राहुल भी मौजूद हैं. हालांकि, राहुल अभी अपनी इंजरी से उबर रहे हैं लेकिन उन्होंने नेट्स में बैटिंग करना शुरू कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कि वर्ल्ड कप तक उनकी वापसी हो सकती है. राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन दोनों में सबसे ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Ajinkya Rahane: क्या वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी खेलते रहेंगे अजिंक्य रहाणे? टीम इंडिया से मिला बड़ा अपडेट