Indian Team's Middle Order: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. मेज़बान इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में परफेक्ट टीम चुनना बेहद ही मुश्किल दिखाई दे रहा है. मेन इन ब्लू के पास मिडिल ऑर्डर के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. BCCI के लिए संतुलित टीम चुनना इतना आसान नहीं होगा. मिडिल ऑर्डर के लिए टीम इंडिया के पास केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. 


वर्ल्ड कप में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में फिनिशर के किरादर में दिखाई देंगे. विश्व कप के लिए केएल राहुल को बतौर विकेटकीपक चुना जा सकता है, जबकि संजू सैमसन भी इस रेस में शामिल हैं. वनडे में संजू के आंकड़े काफी अच्छे हैं. उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट की 10 पारियों में में 66 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. 


वहीं सैमसन पेस के साथ-साथ स्पिन खेलने की खासी काबिलियत रखते हैं. टूर्नामेंट इंडिया में होना और यहां की पिचें स्पिन गेंदबाज़ी के लिए काफी मददगार साबित होती हैं. वहीं टीम के सामने मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को चुनना भी सिर दर्द होगा. 


वनडे में हिट अय्यर, सूर्या नहीं कर पाए कुछ खास


इन दिनों अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए वनडे में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अय्यर ने 50 ओवर के गेम में अब तक 46.6 की औसत और करीब 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बल्लेबाज़ के नाम वनडे में दो शतक भी दर्ज हैं.


वहीं दूसरी टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्या ने अब तक 23 वनडे खेले हैं. इन मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 24.05 की औसत से महज़ 433 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Sarfaraz Khan: इन कारणों से टीम इंडिया से दूर हैं सरफराज़ खान, इंटरनेशनल डेब्यू के लिए करना होगा और इंतज़ार