ICC Cricket World Cup 2023: हिंदी भाषा में एक कहावत है- 'अंत भला तो सब भला', ऐसा हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ भी हुआ है. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अंत अच्छा नहीं कर पाई. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुरू से सेमीफाइनल तक सभी दस मैचों में जीत हासिल की, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ गया. इस हार के कारण भारत वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई, जिसके कारण करोड़ों हिंदूस्तानी फैन्स का दिल टूट गया.
भारत की हार देख फूट-फूटकर रोया बच्चा
भारत की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैन्स भी रोए, और दिल्ली के पास मौजूद शहर गुरुग्राम में रहने वाला एक 8 साल का मासूम बच्चा इतना रोचा कि उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. हालांकि, अब वह बच्चा ठीक है, और गुरुवार को उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उसे इतनी ज्यादा चिंता हो गई थी कि उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
सूर्य विहार में रहने वाले इस बच्चे का नाम जैन खान है. बच्चे के पिता वसीम अहमद ने बताया कि जैन इस वर्ल्ड कप में शुरू से भारत के सभी मैच देख रहा था. उसे मैच से इतना लगाव था कि वह मैच के दौरान पानी पीने के लिए भी उठता नहीं था, लेकिन फाइनल मैच में भारत के पिछड़ने पर वह निराश होने लगा, और अंत में जब भारतीय टीम हार गई तो वह काफी रोने लगा. घर वालों ने उसे बहलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अंत में जब उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसे अस्पताल लेकर जाया गया. जैन विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है.
भारत को हराकर छठी बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
बहरहाल, आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 43 ओवर में ही 241 रन बना दिए, और मैच जीत गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई.