World cup 2023 Irfan Pathan Rashid Khan: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी मेहनत करनी होगी. अफगानिस्तान ने 7 में से 4 मैच जीते हैं. वहीं तीन मैचों में हार का सामना किया है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के हाल ही में इरफान पठान ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था. इसमें हरभजन सिंह, अदनान सामी और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी भी शामिल हुए.


दरअसल अदनान सामी ने एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की है. यह फोटो इरफान पठान के घर की है. इरफान ने अपने गर पर एक पार्टी रखी थी. इसमें सुनील शेट्टी, अदनान सामी, हरभजन सिंह और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शामिल हुए. अदनान ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ''इरफान पठान के घर पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ खूबसूरत शाम. हंसी, प्यार, कबाब और काबुली पुलाव.'' अदनान सामी की शेयर की हुई इस फोटो को सैकड़ों फैंस ने लाइक किया है. इसके साथ-साथ कई फैंस ने कमेंट भी किया है. 


गौरतलब है कि इरफान पठान की अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से काफी अच्छी दोस्ती है. इरफान का अफगान खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे खिलाड़ियों के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. इरफान ने राशिद खान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक के साथ-साथ पूरी टीम को इनवाइट किया था. इसमें इमरान ताहिर और हरभजन सिंह भी शामिल हुए. हरभजन और इरफान की काफी अच्छी दोस्ती है. इस पार्टी में यूसुफ पठान भी शामिल हुए. 






यह भी पढ़ें : Deepfake: रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो मामला, बजरंग पुनिया ने सीधे पीएम मोदी से लगा दी ये गुहार