Jasprit Bumrah World Cup 2023 IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए खतरनाक गेंदबाजी की है. बुमराह के पास बॉल को फेंकने के कई तरीके हैं. वे स्किल के मामले में काफी अच्छे है. बुमराह की ऑफ कटर बॉल किसी खतरनाक हथियार से कम नहीं है. इसी गेंद ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया था. अब पढ़िए कि ऑफ कटर बॉल क्या होती है और इसे कैसे फेंकते हैं... 


दरअसल ऑफ कटर बॉल बुमराह के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है. ऑफ कटर गेंद को फेंकने के लिए हाथ को ऑफ-स्पिन देना होता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि ऑफ कटर बॉल बहुत तेज गति से आ रही स्पिन बॉल की तरह होती है. लेकिन इसको फेंकने की शैली कुछ अलग होती है. ऑफ कटर बॉल को फेंकने के लिए बुमराह या कोई भी गेंदबाज नॉर्मल रन-अप ही लेता है. लेकिन इसमें बदलाव तब आता है जब गेंद को छोड़ा जाता है. 


बुमराह की ऑफ कटर खेलना काफी मुश्किल है. उनकी बॉल का रिलीज पॉइंट बॉडी के ठीक सामने होता है. बल्लेबाज जब गेंदबाज को देखता है तो यह सोच सकता है कि यह बॉल पेस के साथ आएगी. लेकिन गेंद को छोड़ते वक्त वह रूप बदल लेती है और स्टम्प उखाड़ देती है. गेंद देरी से हाथ से छूटती है और ऐसे में बल्लेबाज जल्दबाजी के चक्कर में गलती कर बैठता है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ भी यही हुआ. बुमराह ने जिस बॉल पर रिजवान को आउट किया था, वह स्लो ऑफ कटर थी. रिजवान जल्दबाजी के चक्कर में विकेट गंवा बैठे.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Semi Final: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे ये मुकाबले, जानें क्या है पूरा समीकरण