Jos Buttler World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका आगाज होने में कुछ ही वक्त बचा है. भारत समेत सभी टीमों ने विश्व कप की तैयारी पूरी कर ली है. टीमें इससे पहले वॉर्म-अप मैच भी खेल रही हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने हाल ही में अपनी ड्रीम टीम चुनी है. उन्होंने इसके शुरुआती 5 खिलाड़ियों में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है. बटलर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी है.
बटलर ने शुरुआती पांच खिलाड़ियों में रोहित के साथ-साथ क्विंटन डी कॉक, ग्लेन मैक्सवेल, एनरिक नॉर्खिया और आदिल रशीद को जगह दी है. रोहित फॉर्म में हैं और पिछले मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. रोहित ने कई मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग पारी खेली है. वहीं विराट कोहली भी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. लेकिन इसके बावजूद बटलर ने कोहली को टीम में नहीं रखा है.
बटलर ने आदिल रशीद को अपनी टीम में रखा है. रशीद कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 126 वनडे मैचों में 184 विकेट झटके हैं. रशीद का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. इसी वजह से बटलर ने उन्हें अपनी टीम में रखा है. बटलर ने रशीद के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज नॉर्खिया को भी टीम में रखा है. उन्होंने 22 मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. रशीद और नॉर्खिया कई मुकाबलों में मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं.
बता दें कि विश्व कप में इस बार इंग्लैंड की कप्तानी बटलर करेंगे. उन्होंने अब तक खेले 169 वनडे मैचों में 4823 रन बनाए हैं. बटलर 11 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे 109 टी20 मैचों में 2766 रन बना चुके हैं. विश्व कप में इस बार पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: कुलदीप यादव ने नारियल पानी के साथ शेयर की फोटो, सोशल मीडिया यूजर्स ने पढ़ें क्यों कर दिया ट्रोल