KL Rahul In World Cup 2023: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल हीरे बने थे. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज़ 2 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद कोहली ने 85 और राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेल टीम को विजयी बनाया था. लेकिन अब टूर्नामेंट के फाइनल की ओर बढ़ते हुए केएल राहुल प्रदर्शन में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. 


भारतीय टीम ने बीते रविवार (05 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला, जिसमें केएल राहुल के अलावा बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज़ों ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए अच्छी पारियां खेली थीं. वहीं राहुल 17 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी वो 21 रन ही बना सके थे.


राहुल अपने उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके, जो उन्होंने शुरुआत में दिखाई थी. हालांकि पहले मैच के बाद अगली दो पारियों में राहुल रन चेज करते हुए नाबाद लौटे. लेकिन इसके बाद वो टीम के लिए अच्छी पारियां नहीं खेल सके. राहुल एक बार फिर अपनी वहीं पुरानी गलती दोहराते हुए दिख रहे, जल्दी विकेट गंवाने की. राहुल की खराब परफॉर्मेंस टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में काफी बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. 


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले से राहुल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले में राहुल 27 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 39, श्रीलंका के खिलाफ 21 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 रन बनाए. राहुल को विश्व कप में बतौर मुख्य मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है. ऐसे में सेमीफाइनल में राहुल का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम हो सकता है. 


 


ये भी पढ़ें...


ICC World Cup 2023: भारत की गेंदबाजी से घबराया पाकिस्तान, बल्लेबाजों के पास बचने का नहीं है कोई तरीका