Kuldeep Yadav World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. कुलदीप कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं. बतौर गेंदबाज उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है. कुलदीप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.


दरअसल टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम में है. कुलदीप भी भारतीय टीम के साथ गए हैं. उन्होंने होटल रूम से नारियल पानी के साथ फोटो शेयर की. वहीं एक दूसरी फोटो में समंदर दिखाई दे रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस फोटो पर कमेंट कर कुलदीप को ट्रोल करने की कोशिश की. उसने लिखा, ''भाई बैटिंग प्रैक्टिस कर लो. आप 1 या 2 रन बनाने के लिए बहुत बॉल ले लेते हो.'' वहीं कुलदीप के फैंस ने उनकी तारीफ की है. एक फैन ने लिखा, ''भैया जो हाल इस नारियल का है वही हाल पाकिस्तान का करना है.''


गौरतलब है कि कुलदीप ने 90 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 152 विकेट लिए हैं. कुलदीप का मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 7 बार चार या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. कुलदीप 34 वनडे पारियों में बैटिंग भी की है. इस दौरान उन्होंने 170 रन बनाए हैं. कुलदीप स्पिन गेंदबाज हैं और वे विश्व कप 2023 में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं. कुलदीप के साथ रविचंद्रन अश्विन बतौर स्पिनर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 






यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी, पढ़ें कैसा रहा अब तक प्रदर्शन