World Cup 2023: मैथ्यू हेडन ने विश्व कप के लिए चुनी टीम ऑफ टूर्नामेंट, रोहित-कोहली समेत देखें किसे मिली जगह
Rohit Sharma WC 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने विश्व कप के लिए टीम ऑफ टूर्नामेंट चुनी है. इसमें पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.
Rohit Sharma World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के साथ-साथ दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अगर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भारत के विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र शामिल हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मैथ्यू हेडन ने टीम ऑफ टूर्नामेंट चुनी है. अहम बात यह है कि उन्होंने इसमें भारत के पांच खिलाड़ियों को जगह दी है.
हेडन ने ओपनिंग के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ डि कॉक को चुना है. उन्होंने नंबर 3 पर विराट कोहली को रखा है. न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को बल्लेबाजी के लिए चौथा नंबर दिया है. हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पांचवें नंबर पर रखा है. उन्होंने हेनरिक क्लासेन और रवींद्र जडेजा को भी इस टीम में जगह दी है. इनके साथ-साथ मार्को जानेसन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और एडम जाम्पा भी टीम का हिस्सा हैं.
कोहली ने इस विश्व कप के 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. डिकॉक ने 9 मैचों में 591 रन बनाए हैं. रचिन ने 9 मैचों में 565 रन बनाए हैं. रोहित ने 9 मैचों में 503 रन बनाए हैं. मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 397 रन बनाए हैं. बॉलिंग में एडम जाम्पा ने कमाल दिखाया है. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जाम्पा ने 9 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. बुमराह ने 9 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. शमी ने 5 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
बता दें कि विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मैच 16 नवंबर को आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: 9 मैच में 75 विकेट और 2300 से ज्यादा रन, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन