World Cup 2023: सिराज का विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होना लगभग तय! पढ़ें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
Team India WC 2023: विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. भारती इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दे सकता है.
Team India World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूर को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद सिराज को जगह दे सकती है. सिराज ने इस साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सिराज के साथ-साथ कुलदीप यादव पर भी भरोसा जताया जा सकता है.
सिराज ने इस साल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. इस दौरान 13.21 औसत रहा. वे दो बार चार-चार विकेट ले चुके हैं. लिहाजा सिराज की टीम इंडिया में जगह लगभग तय है. वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस साल वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर रहे हैं.
भारतीय टीम विश्व कप के लिए कुलदीप यादव पर भी भरोसा जता सकती है. उन्होंने इस साल वनडे में 15 विकेट लिए हैं. वे भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. कुलदीप के पास वनडे सीरीज में अच्छा परफॉर्म कर जगह पक्की करने का मौका है. भारतीय टीम और भी गेंदबाजों को आजमा रही है. इसमें मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है. उनादकट की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है.
बता दें कि टीम इंडिया विश्व कप से पहले चार देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसमें वेस्टइंडीज के साथ-साथ आयरलैंड का नाम भी शामिल है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कैसे पाकिस्तान के पास है विश्व कप जीतने का मौका