World Cup 2023: मैक्सवेल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज के नाम दर्ज है एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
Glenn Maxwell WC 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. हालांकि वे फिर भी मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
Glenn Maxwell World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी दोहरा शतक लगाया. हालांकि वे वनडे विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिर भी नहीं तोड़ सके. यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया.
दरअसल वनडे विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है. उन्होंने नाबाद 237 रन बनाए थे. गप्टिल ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 11 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे. उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 16 छक्के लगाए थे. मैक्सवेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए.
अगर वनडे विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो सौरव गांगुली पहले नंबर पर हैं. गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदों का सामना करते हुए 183 रन बनाए थे. गांगुली ओवर ऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
बता दें कि विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्विंटन डि कॉक के नाम दर्ज है. उन्होंने 8 मैचों में 550 रन बनाए हैं. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 523 रन बनाए हैं. अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो श्रीलंका के मदुशंका पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. एडम जाम्पा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 20 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने विश्व कप के पिछले सेमीफाइनल में भारत से छीनी थी जीत, जानें किसने बनाए थे सबसे ज्यादा रन