World Cup 2023: बुमराह-सैंटनर की बॉलिंग के आगे कई दिग्गज हुए फेल, जानें अब तक किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
World Cup 2023 Record: विश्व कप में इस बार टीम इंडिया अभी तक टॉप पर है. उसके बॉलर्स की बात करें तो बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
World Cup 2023 Record: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारत की सफलता के पीछे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान है. अगर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. वे विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हुए हैं. बुमराह ओवर ऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने भी अच्छा परफॉर्म किया है.
अगर विश्व कप में इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें सोमवार सुबह तक एडम जाम्पा टॉप पर रहे. जाम्पा ने 6 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. बुमराह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. बुमराह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड के सैंटनर तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भी 14 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चौथे नंबर पर हैं. अफरीदी ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
बुमराह ने विश्व कप 2023 में अभी तक 6 मैच खेले हैं और हर मैच में विकेट लिया है. उनकी वजह से टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक हो जाता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ 39 रन देकर 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन देकर 2 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रन देकर 1 विकेट लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन देक 3 विकेट लिए.
बता दें कि भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से है, जो कि 2 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 5 नवंबर को मैच होगा. भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ने भारतीय फास्ट बॉलर्स को सराहा, नंबर-1 बॉलिंग अटैक का दिया दर्जा