World Cup 2023 Records: विश्व कप 2023 का आगाज होने में बहुत ही कम वक्त बचा है. इससे पहले टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं. भारत का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड से था, जो कि बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. अगर विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर ग्लेन मैक्ग्राथ हैं. एक अहम बात यह है कि टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है.
विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट मैक्ग्राथ ने लिए हैं. उन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं. इस दौरान दो बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. मैक्ग्राथ विश्व कप के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज मुरलीधरन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 40 मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं. मुरलीधरन ने एक मैच में 4 विकेट लिए थे.
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी विश्व कप के खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. मलिंगा ने 29 मैचों में 56 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वसीम अकरम चौथे नंबर पर हैं. अकरम ने 38 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं. स्टार्क 49 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने महज 18 मैचों में यह कमाल किया है.
अहम बात यह है कि विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान ने लिए हैं. उन्होंने 12 मैचों में 44 विकेट झटके हैं. जहीर का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. मौजूदा गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: बैडमिंटन में आ सकता है गोल्ड, जानें एशियन गेम्स में 1 अक्टूबर का भारत का पूरा शेड्यूल