Kane Williamson: सेमीफाइनल में भारत की चुनौती से निपटने को तैयार न्यूजीलैंड, कप्तान विलियमसन ने किया बड़ा दावा
NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब भारत और न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल होना तय है.
Kane Williamson's Reaction: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबला सिर्फ औपचारिकता बची है क्योंकि बेहद खराब नेट रनरेट के चलते पाकिस्तान का क्वालिफाई करना मुमकिन नहीं है. ऐसे में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा, जिस पर कीवी कप्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे चुनौती बताया है.
न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंको को टूर्नामेंट के 41वें लीग मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी. मैच के बाद कीवी कप्तान ने कहा, “बहुत ही अच्छा प्रदर्शन. शुरुआती विकेट और बीच के ओवर में स्पिन चैलेंज था. पिच बाद में बहुत धीमी हो गई थी. खिलाड़ियों ने चेज में अच्छा जज्बा दिखाया, इसलिए ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन. हमने सोचा था कि बारिश आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसे चीज़े पढ़ना मुश्किल है. हम परेरा जैसे खिलाड़ियों को विकेट लेने से खुश रहे क्योंकि ये आपसे गेम दूर ले जा सकते हैं. गेम में पांचवां और छठा स्पिनर लाना हमेशा अच्छा. ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन. टूर्नामेंट में कुछ टीमें एक जैसे प्वाइंट्स के साथ खत्म कर सकती हैं, ये हमारे हाथ में नहीं है. हम कुछ दिन की छुट्टी लेंगे, लेकिन नहीं पता क्या होगा.”
विलियमसन ने आगे भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने को लेकर कहा कि ये उनके लिए चैलेंज होगा. कीवी कप्तान ने कहा, “ये चीज़ें नहीं होती हैं. सेमीफाइनल खेलना स्पेशल है लेकिन घरेलू टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण होगा. हम इसके लिए उत्साहित हैं और हम खुशकिस्तम हैं कि हमें इसका मौका मिला.”
एकतरफा मैच जीती न्यूज़ीलैंड
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका टीम को कीवी गेंदबाज़ों ने 46.4 ओवर में 171 रनों पर समेट दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें...