Simon Doull Praise Mohammed Shami: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाज़ी के बाद से ही लगातार तारीफें बटोर रहे हैं. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट लेकर टीम को 230 रनों के टोटल को डिफेंड करने में अहम योगदान दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने मोहम्मद शमी को बंदूक बताते हुए जमकर भारतीय सीमर की जमकर तारीफ की. 


आईसीसी की ओर से शेयर किए एक वीडियो में न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शमी को लेकर बात करते दिखे. उन्होंने कहा, “मुझे मोहम्मद शमी पसंद हैं. यह शमी के लिए पहली बार नहीं था. वह टीम से बाहर हो जाते हैं और वापसी करते हैं, प्रदर्शन करते हैं. उनका गेंदबाज़ी करने का अंदाज़ मुझे पसंद है. वो जिस सीम पोज़ीशन के साथ गेंदबाज़ी करते हैं, वो क्रिकेट में बेस्ट है. मुझे लगता है कि वो पूरी तरह बंदूक हैं और अब शायद उन्होंने टीम में अपना रास्ता पुख्ता तौर पर खोल लिया है. क्या इंडिया हार्दिक पांड्या के बगैर पांच गेंदबाज़ों के साथ निपट सकती है? बिल्कुल वो कर सकते हैं.”


पहले चार मैचों में गर्म की बेंच, हार्दिक की इंजरी बनी मौका


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मैचों में भारतीय टीम ने शमी को बेंच पर बिठाए रखा और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हुए, जिसके बाद टीम में दो बदलाव किए गए. हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया और शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी ने रिप्लेस किया. 


टूर्नामेंट का पहला मुकाबले खेलते ही शमी प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में शमी ने 5 विकेट चटाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने चार विकेट चटकाए. इस तरह उन्होंने महज़ 2 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर लिए.


 


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इस टीम के खिलाफ मैदान पर वापसी तय! वर्ल्ड कप 2023 में मचा रही है धमाल