Rachin Ravindra Record In World Cup 2023: रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से नई इबारत लिख दी है. वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू सीज़न में रचिन रवींद्र ने बड़े कारनामे को अंजाम दे दिया. दअरसल न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट के डेब्य सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 2019 के वनडे विश्व कप में डेब्यू करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में, जो उनका डेब्यू सीज़न था, 532 रन स्कोर किए थे. वहीं रचिन ने इस आंकड़े को पार करते हुए 9 लीग मैचों की 9 पारियों में 70.62 के शानदार औसत और 108.45 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बना लिए हैं. रचिन ने ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने 34 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. रचिन 565 रनों के साथ टूर्नामेट में फिलहाल सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ हैं. ये आंकड़ा छूने में रचिन के बल्ले से कुल 4 शतक निकले हैं.
सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड
23 वर्षीय रचिन रवींद्र ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के भी खास रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. दरअसल, 25 साल की उम्र से पहले वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रचिन अव्वल नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 1996 के वनडे विश्व कप के एडीशन में 25 साल की उम्र से पहले 523 रन स्कोर किए थे. अब 23 वर्षीय रचिन ने 2023 के टूर्नामेंट की 9 पारियों में 565 रन स्कोर कर लिए हैं. रचिन ने टूर्नामेंट से अपने शानदार प्रदर्शन से भी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में होगी ऋषभ पंत की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे