World Cup 2023: 'सैमसन के लिए जगह नहीं...', अश्विन ने संजू के वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर दिया बड़ा बयान
World Cup 2023: स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि संजू सैमसन के लिए फिलहाल वनडे में टॉप चार में जगह पाना मुश्किल है.
Ravichandran Ashwin on Sanju Samson: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 60 से भी कम दिन रह गए हैं. इस बीच टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए सही कॉम्बिनेशन बनाने की तैयारी में लगी हुई है. हालांकि, विश्व कप में भारत के 15 खिलाड़ी कौन से होंगे, ये अभी तक तय नहीं है. इस बीच टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में चार नंबर पर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अश्विन ने यह साफ कर दिया है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया. इनमें से एक संजू सैमसन भी थे. उन्होंने वनडे सीरीज में अर्धशतक लगाया. उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका मिला था. आईपीएल में वह तीसरे या चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं. उनका वनडे में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. उनकी बैटिंग औसत काफी अच्छी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 50 रन बनाए. उनके आते ही स्पिन का प्रभाव कम हो गया. यही उनकी खासियत है."
अश्विन ने आगे कहा, "लेकिन जब बात भारतीय टीम की आती है तो अभी नंबर तीन या चार का स्थान खाली नहीं है. हम सभी सैमसन की प्रतिभा के बारे में जानते हैं. वह किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. फिलहाल टॉप चार में उनके लिए कोई जगह नहीं है. विश्व कप के बाद या विश्व कप के एक या दो साल बाद उनके लिए कोई जगह होगी? इसके लिए हमें इंतजार करना होगा."
अश्विन आगे कहते हैं, "विराट कोहली का तीन नंबर पर खेलना तय है. रोहित और शुभमन गिल का ओपनिंग करना भी कंफर्म है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी फिट होने की कगार पर हैं. हमें एक बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में वह वनडे में इस भूमिका को अदा कर सकते हैं. यह उनके और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. मुझे लगता है कि वह विश्व कप के इमरजेंसी प्लान में शामिल होंगे."
ये भी पढ़ें...