Cricket Australia, World Cup 2023: 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम और खूंखार हो जाएगी. दरअसल, टीम में विस्फोटक ओपनर की वापसी हो गई है. अब इस खिलाड़ी के आने से मिचेल मार्श का डिमोशन होना तय माना जा रहा है. मार्श वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में पारी की शुरुआत करते नहीं दिखेंगे.
2023 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. इस मैच में मिचेल मार्श नंबर तीन पर खेलते दिख सकते हैं. उनकी जगह लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे ट्रेविस हेड पारी का आगाज कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मिडिल ऑर्डर बदला हुआ नजर आएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर में थोड़ा फेरबदल होने की संभावना है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण मैचों के लिए तैयार है.
तीन नंबर पर खेलेंगे मिचेल मार्श
नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले मिचेल मार्श ने कहा, "मैंने डेविड वार्नर से कहा शायद वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया. ऐसे में मैं तीन नंबर पर खेलूंगा. मैंने पिछले कुछ सालों में तीन नंबर पर काफी बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं तीसरे स्थान पर वास्तव में सहज महसूस करता हूं. अगर हेडी (ट्रेविस हेड) वापस आता है, तो मुझे लगता है कि इस टीम के लिए खेलने के लिए यह मेरे लिए सबसे अच्छी स्थिति है."
ट्रेविस हेड के आने पर कौन होगा टीम से बाहर?
ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह नीदरलैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसे में मार्नस लाबुशेन को बेंच पर बैठना होगा. हेड और डेविड वॉर्नर पारी का आगाज करेंगे. इसके बाद मिचेल मार्श नंबर तीन पर और स्टीव स्मिथ नंबर चार पर खेलते दिखाई देंगे.
हेड के आने से बॉलिंग भी होगी मजबूत
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जम्पा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर है. ग्लेन मैक्सवेल उनके साथ दूसरे स्पिनर की भूमिका अदा कर रहे हैं. ट्रेविस हेड के आने से टीम का स्पिन विभाग और मज़बूत हो जाएगा. दरअसल, हेड विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-