WC 2022: वर्ल्ड कप 2023 में आज (9 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमें अब तक चार बार आमने-सामने हुई हैं और इन चारों मुकाबलों में जीत न्यूजीलैंड के हिस्से आई है.


यह दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक-एक मुकाबला भी खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से एकतरफा शिकस्त दी थी, वहीं नीदरलैंड्स को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था.


इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कोशिश अपनी जीत के मोमेंटम को बनाए रखने की होगी, उधर नीदरलैंड्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 2 बजे यह मैच शुरू होगा.


न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में भी केन विलियमसन का खेलना संदिग्ध लग रहा है. हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. दोनों पिछले मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. उधर, नीदरलैंड्स के लोगन वान बीक अभी भी हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं.


कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?


न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.


नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर, कप्तान), बास डी लीड, तेजा निदामानरू, साकिब जुल्फिकार, रोएल्फ वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन, रियान क्लाइन.


कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
हैदराबाद की पिच एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड रही है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 288 रहा है. पिच पर ज्यादा घास नहीं है. ऐसे में आज के मैच में अच्छे रन बरस सकते हैं. मौसम की बात करें तो दिन का तापमान 35 डिग्री के ईर्द-गिर्द रहेगा. शाम को ठंडक रहेगी. आज हैदराबाद में मौसम साफ है. ऐसे में मैच के दौरान बारिश का डर बिल्कुल नहीं रहेगा.


यह भी पढ़ें...


Video: आउट होने के बाद विराट को आया गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में ऐसे निकाला फ्रस्टेशन