NZ vs SL Weather Report: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूज़ींलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच टूर्नामेंट की चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिहाज से काफी अहम होगा. इस मैच के ज़रिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की बात बन और बिगड़ सकती है. सेमीफाइनल रेस में शामिल तीनों टीमों के पास फिलहाल 8-8 प्वाइंट्स मौजूद हैं. वहीं अगर इस मैच में बारिश खलल डाल दे और मुकाबला रद्द हो जाए, तो पकिस्तान को फायदा मिलना तय है.


अगर न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो दोनों टीमों के 1-1 प्वाइंट्स दे दिया जाएगा. इस तरह सेमीफाइनल की रेस में शामिल न्यूज़ीलैंड पास 9 ही प्वाइंट्स हो पाएंगे और पाकिस्तान आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी और चौथी सेमीफाइनलिस्ट बन जाएगी. इस दौरान अगर अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को भी हरा देती है, तो वो पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं बनेगी क्योंकि अफगान टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से खराब है. 


बेंगलुरु में है बारिश के चांस 


एक्वावेदर के मुताबिक न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच के दिन यानी 09 नवंबर, गुरुवार को बेंगलुरु में दोपहर 2 बजे करीब 50 प्रतिशत तक बारिश आ सकती है और दिन बढ़ने के साथ बारिश बढ़ने की भी आशंका है. बेंगलुरु में बुधवार दोपहर से बूंदाबांदी हो रही है. अगर बारिश की संभावना सच हो जाती है, तो ये पाकिस्तान के लिए काफी फायदेमंद होगा. 


वहीं केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी. जीत के साथ न्यूज़ीलैंड के पास 10 प्वाइंट्स हो जाएंगे और फिर पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को ऐसे नेट नरटेट से शिकस्त देनी होगी, जिससे वो नेट रनरेट में न्यूज़ीलैंड से आगे निकल सकें. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच जीत अफगानिस्तान भी पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के लिए खतरा पैदा कर सकती है. अगर अफगानिस्तान जीत जाती और न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान अपने-अपने आखिरी मैच गंवा देती हैं, तो अफगिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: अफगान टीम को पठान बंधुओं ने दी दावत, राशिद खान के बेहद ही खास वीडियो वायरल