World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. ओपनिंग मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी थमाई है.
टॉम लाथम ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'यह एक अच्छी विकेट दिखाई दे रही है. हम यहां खुद को बाद में बल्लेबाजी का मौका देंगे. केन विलयमसन अभी पूरी तरह तैयार नहीं है, उनकी चोट में लगातार सुधार हो रहा है. फर्ग्यूसन को भी थोड़ी मोच है. इसलिए फर्ग्यूसन और केन, ईश सोढी व टिम साउदी के साथ प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करने की ही सोचते. हमारी न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज अच्छी रही है और हर प्लेयर अच्छी लय में है. बेन स्टोक्स आज के मैच में नहीं हैं, उन्हें हल्की मोच है. एटकिन्स, टॉप्ली और विली भी प्लेइंग-11 में नहीं हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
न्यूजीलैंड ने क्यों चुनी पहले गेंदबाजी?
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात में औंस गिर रही है. औंस के चलते गेंदबाजी में मुश्किल होती है. संभवतः इसी कारण न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें...