Palestine Flag At Eden Gardens: इन दिनों फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जंग जारी है. जंग में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इजराइल की ओर से लगातार आक्रामण जारी है. इसी बीच भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन से झंडे के ज़रिए फिलिस्तीन को सपोर्ट मिलता दिखा. ईडन गार्डन में विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. 


पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच देखने आए दर्शक स्टैंड्स में फिलिस्तीनी झंड के साथ दिखाई दिए. स्टैंड्स में फिलिस्तीन के झंडे के साथ दर्शकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. फिलिस्तीन को अब दुनिया में तमाम जगहों से सपोर्ट किया जा रहा है. वहीं वायरल वीडियो मैच के दौरान का है. इससे पहले ईडन गार्डन में 28 अक्टूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया था. वहीं टीम इंडिया 05 नवंबर, रविवार को श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में ही मुकाबला खेलेगी. 




पहली पारी में हावी दिखी पाकिस्तान 


वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को 45.1 ओवर में 204 रनों पर आलआउट कर उनके फैसले को गलत ठहरा दिया. बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया. 


इसके बाद तीसरे ओवर में बांग्लादेश को दूसरा झटका लग गया. फिर छठे ओवर में टीम के तीसरे विकेट का पतन हुआ. इस तरह बांग्लादेश खुद को संभाल नहीं सकी. टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह ने 56 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 


वहीं बॉलिंग में पाकिस्तान बेहद सॉलिड दिखी. टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा हारिस रऊफ ने 2 विकेट अपने खाते में डाले. वहीं इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये  भी पढ़ें...


IPL 2024: धोनी के अगले साल आईपीएल में खेलने पर तस्वीर साफ, घुटने की सर्जरी पर आया अपडेट