PAK vs NZ, World Cup 2023: विश्व कप से पहले पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले वॉर्म अप मैच को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. 29 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाने वाला वॉर्मअप मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 अक्टूबर को दो बड़े त्योहारों के चलते ये फैसला लिया गया है. वहीं जिन दर्शकों ने मैच के लिए टिकट बुक किए उन्हें पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. 


‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई आधिकारी ने बताया, “मैच बगैर दर्शकों के खेला जाएगा और जिन्होंने टिकट बुक किए हैं, उन्हें पैसे वापस दे दिए जाएंगे.”


पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से मैच को आगे बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि वे 28 सितंबर को गणेश विर्सजन और मिलाद-उन-नबी त्याहारों के चलते पर्याप्त सिक्योरिटी का इंतज़ाम नहीं कर पाएंगे. शेड्यूल में पहले ही बदलाव किया जा चुका है, जिसके चलते मैच को आगे बढ़ाने की मांग की पूरा नहीं किया जा सकता. इसलिए, मैच को बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया गया. 


इससे पहले भी सिक्योरिटी एजेंसी खड़े कर चुकी हैं हाथ 


बता दें कि इससे पहले भी हैदराबाद की सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से लगातार दो मैचों को लेकर चिंता ज़ाहिर की जा चुकी है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 और 10 अक्टूबर को लगातर विश्व कप के दो मैच खेले जाने हैं. 9 को न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड्स एवं 10 को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेले जाएगा. एक मैच के करीब 3,000 पुलिस की ज़रूरत होगी और इसके अलावा जिस होटल में पाकिस्तान टीम रुकेगी, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात होना पड़ेगा. 


5 अक्टूबर से होगी विश्व कप की शुरुआत


गौरतलब है विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और पिछले सीज़न की रनरअप न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


ODI WC 2023: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में बड़े बदलाव के संकेत, शाहीन अफरीदी को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी