एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2023: नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए बाबर आजम ने तैयार किया खास प्लान, सेमीफाइनल में पहुंचने का किया दावा
World Cup 2023: पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकि है. टीम अगला मुकाबला इग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
Babar Azam: पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 के एलिमिनेट होना लगभग तय है, लेकिन इसी बीच टीम के कप्तान बाबर आज़म ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खास प्लान का खुलासा किया है. पाक कप्तान ने बताया कि शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में वो नेट रन रेट की गुत्थी को कैसे सुलझाएंगे और न्यूज़ीलैंड को पछाड़ देंगे. बाबर ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने का दावा किया.
बीते गुरुवार (09 नवंबर) न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान के लिए पहले से मुश्किल सेमीफाइनल के रास्ते को और भी मुश्किल यानी लगभग नामुमकिन कर दिया है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से शिकस्त देनी पड़ेगी. वहीं अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करती है, तो उन्हें इंग्लैंड को 50 रनों पर ऑलआउट कर 2 ओवर में टारगेट चेज करना होगा. इसके अलावा 100 रनों पर ऑलाउट कर तीन ओवर में टागरेट चेज करना होगा.
वहीं मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ नेट रन रेट के मामले को सुलझाने को लेकर बात करते हुए कहा, “क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम टूर्नामेंट को हाई नोट पर खत्म करने की कोशिश करेंगे. हमारे पास नेट रनरेट के लिए प्लान है और उसका इस्तेमाल करेंगे. हमारे पास प्लान है कि हम पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर फखर 20-30 ओवर खेल जाता है, तो हम वो हासिल कर सकते हैं जो हमें चाहिए. मैच में मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद का रोल भी अहम होगा.”
इसके अलावा पाक कप्तान ने उन लोगों के बारे में बात की जो लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. बाबर ने आगे कहा, “मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है. मैं तीन सालों से परफॉर्म और कप्तानी कर रहा था. टीवी पर बैठकर चीज़ें कहना आसान है. जो भी मुझे सलाह देना चाहते हैं, वो मुझे मेरे नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. फिलहाल मेरा फोकस अगले मैच पर है. मैं कप्तानी के भविष्य के बारे मे बाद में साचूंगा”
ये भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion