Pakistan Team: वर्ल्ड कप 2019 से 2023 तक...बिल्कुल नहीं बदली पाकिस्तान, सेमीफाइनल के लिए फिर कुदरत के निजाम पर भरोसा
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनना बहुत ही मुश्किल है. अब टीम को सिर्फ कुदरत का निजाम ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.
World Cup 2023 Semifinal, Pakistan: पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले यानी आखिरी मुकाबले इंग्लैंड को 287 रनों से शिकस्त देनी पड़ेगी. पाकिस्तान के साथ ऐसा सिर्फ इस बार नहीं है, बल्कि 2019 के वर्ल्ड कप में पाक टीम इसी मोड़ खड़ी थी, जहां उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुदरत के निजाम पर भरोसा करना पड़ रहा था.
बाबर सेना 2023 के टूर्नामेंट में 8 लीग मैच खेल चुकी है और अब टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देनी होगी. इससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 316 रनों से हराना था. लेकिन सरफराज़ आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान मुकाबले में बांग्लादेश को 94 रनों से ही हरा सकी थी, जिसके बाद टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पांच नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया था.
वहीं इस बार भी पाकिस्तान टेबल में पांचवें नंबर पर ही मौजूद है और अगर वो इंग्लैंड 287 रनों नहीं हरा पाए तो उन्हें फिर पांचवें नंबर पर ही रहना पड़ेगा. 2019 में न्यूज़ीलैंड चौथे नंबर पर रही थी और इस बार भी कीवी टीम का चौथे नंबर पर रहना लगभग तय है. इसी बीच 2019 में पाकिस्तान के कप्तान रहे सरफराज़ अहमद की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो बांग्लादेश के खिलाफ जीत की बात करते हुए दिख रहे हैं.
WC 2019: Pakistan needed to defeat Bangladesh by 316 runs to qualify for the semis
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 9, 2023
WC 2023: Pakistan need to defeat England by 287 runs to qualify for the semis
Never change, Pakistan Cricket Team! Never change 🤦🏽♂️🤦🏽♂️ #CWC23 #NZvsSL pic.twitter.com/UL4LP9QO67
2023 के टूर्नामेंट में खराब रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 06 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से की थी, जिसमें बाबर सेना ने 81 रनों से जीत अपने नाम की थी. फिर दूसरे मैच में उन्होंने 345 रनों का ऐतिहासिक रन चेज कर श्रीलंका को 6 विकेट से हराय था.
लेकिन इसके बाद टीम को अपने तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. फिर अगले मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों से, अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट से हार झेली थी. फिर पाक टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से और न्यूज़ीलैंड को DLS मैथड के तहत 21 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें...
Mohammad Shami: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी को किया शादी के लिए प्रपोज, लेकिन रखी खास शर्त