World Cup 2023: विश्व कप से पहले PCB में बड़ा विवाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी?
Pakistan WC 2023: विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड के बीच बड़ा विवाद छिड़ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को पिछले 4 महीनों से सैलरी नहीं मिली है.
![World Cup 2023: विश्व कप से पहले PCB में बड़ा विवाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी? world cup 2023 pakistan players not get salary last 4 months Controversy with pcb World Cup 2023: विश्व कप से पहले PCB में बड़ा विवाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/32659c85b32646a4c56a232eef7727231695711344622344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही समय बचा है. इसको लेकर सभी टीमों ने धीरे-धीरे तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पहले से चल रहे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है और खिलाड़ी अब बगावत कर सकते हैं.
दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा है. यह विवाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की वजह से छिड़ा है. खिलाड़ियों को चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. प्लेयर्स ने बोर्ड को विश्व कप शुरू होने से पहले ही कह दिया है कि अगर विवाद नहीं सुलझाया गया तो वे स्पॉन्सर के लोगो वाली जर्सी नहीं पहनेंगे. इसके साथ-साथ वे विश्व कप के प्रमोशनल इवेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगे.
मामला यह है कि पीसीबी अपने ए कैटेगरी के खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए (पाकिस्तानी रुपया) हर महीने देती है. लेकिन खिलाड़ियों को सिर्फ 27 से 28 लाख रुपए ही मिल पाता है. उनकी सैलरी का मोटा हिस्सा टैक्स की वजह से कट जाता है. खिलाड़ी इसी वजह से परेशान चल रहे हैं. यह विवाद पांच महीने पहले शुरू हुआ था, तब नजम सेठी पीसीबी चीफ थे. लेकिन अब जका अशरफ है. लेकिन यह दिक्कत अभी भी खत्म नहीं हो सकी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगता है कि अगर यह विवाद विश्व कप से पहले नहीं सुलझा तो आगे भी उम्मीद कम होगी. पीसीबी चीफ जका अशरफ जल्द ही विदा हो सकते हैं. उनके जाने के बाद बोर्ड को नया चीफ मिलेगा. ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों की परेशान का हल निकलने में काफी वक्त लग सकता है. यही वजह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बगावत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: ‘क्या लड़ाई कर लूं इंडियंस के साथ...’, भारत-पाक मैच से पहले खूब वायरल हो रहा हारिस रऊफ का वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)