Sourav Ganguly on Pakistan Team: 2023 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आज़म की टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. उनके ही देश के कई पूर्व खिलाड़ी टीम के रवैये और बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान टीम पर बड़ा बयान दिया है. 


सौरव गांगुली ने कहा, "हमारे समय में पाकिस्तान टीम बिल्कुल अलग थी. यह उस तरह की टीम नहीं है, जिससे हम खेला करते थे. बैटिंग के दौरान यह टीम प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाती है. इस बैटिंग लाइनअप के साथ पाकिस्तान का 2023 वर्ल्ड कप में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है."


भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली थी शर्मनाक हार 


बता दें कि 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 117 गेंद पहले सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


शोएब मलिक ने बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल


पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर शोएब मलिक ने कहा, “अगर बाबर आज़म इस्तीफा देते हैं तो शाहीन अफरीदी को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनान चाहिए. उन्होंने दिखाया है कि वह लाहौर कलंदर्स के लिए अटैकिंग कप्तान हैं.”


पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ गंवाया 8वां मुकाबला


पाकिस्तान वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ 1992 से 2023 तक लगातार 8 मुकाबले गंवा चुकी है. हालांकि इस बार बाबर सेना से उम्मीद की जा रही थी कि वे टीम को विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दिलाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बाबर आज़म पहली बार वनडे विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं. 


3 में से 2 मैच जीत चुकी है पाकिस्तान 


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें बाबर सेना ने 2 में जीत दर्ज की है. टीम ने सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना किया है. इससे पहले बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था. 


Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका से बैन हटाया, अब टीम में होगी वापसी!