World Cup 2023: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की सुरक्षा ने कोलकाता पुलिस की बढ़ाई टेंशन! पढ़ें बंगाल एसोसिएशन से क्या कहा
Pakistan vs England: वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में मैच खेला जाना है. इस मैच की सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है.
Pakistan vs England World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. इसका पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. विश्व कप के पांच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं. कोलकाता में पहला मैच 28 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को यहां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस ने बड़ा बयान दिया है.
दरअसल कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को बताया है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 12 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले की सुरक्षा अहम मुद्दा है. रेव स्पोर्ट्ज की खबर के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है यह बड़ा मुद्दा बन सकता है. ईडन गार्डन्स में इस मैच से पहले तीन और मैच खेले जाने हैं. यहां एक सेमीफाइनल मैच भी आयोजित होगा.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला मैच नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच 28 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 31 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 12 नवंबर को मैच आयोजित होगा. वहीं यहां आखिरी मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा.
बता दें कि टीम इंडिया विश्व कप 2023 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित होगा. इसके बाद भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया 11 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान में होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : BCCI Income: बीसीसीआई को टीम इंडिया की वजह से होने वाला है अरबों का फायदा, टीवी-डिजिटल राइट्स बेचने से बंपर कमाई