World Cup 2023: विश्व कप में भारत-पाक मैच पर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, बोले- इस पर फोकस...
World Cup 2023, IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. इस मैच के लेकर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ी शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है.
![World Cup 2023: विश्व कप में भारत-पाक मैच पर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, बोले- इस पर फोकस... World Cup 2023 Pakistani fast bowler Shaheen Afridi on IND vs PAK match we should not only focus on that match only World Cup 2023: विश्व कप में भारत-पाक मैच पर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, बोले- इस पर फोकस...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/3f75359a9b485f3eee2a20e25c76ea581688539569014582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Afridi On IND vs PAK: इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में महामुकाबला देखने को मिलेगा. विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमें सिर्फ इस मैच पर फोक्स नहीं करना चाहिए.
पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक शाहीन अफरीदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप और भारत-पाक मैच को लेकर बात की. शाहीन ने कहा, “हमें सिर्फ इंडिया के खिलाफ मैच के बारे में सोचना और इस पर फोक्स करना बंद करना होगा, क्योंकि ये सिर्फ एक गेम होगा. हमें इस पर फोकस करना चाहिए कि वर्ल्ड कप कैसे जीतें, बतौर टीम हमारा टारगेट यही होना चाहिए.”
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने आगे अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की. कुछ वक़्त से शाहीन की फिटनेस चर्चाओं में बनी हुई थी. शाहीन ने कहा, “मैं अब पूरी तरह फिट हूं, इसिलए टेस्ट टीम में मेरी वापसी हुई है. अगर मैं पूरी तरह फिट नहीं होता तो टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनता. पाकिस्तान के लिए मैच खेलने जा रहा हूं, किसी क्लब लेवल की टीम के लिए नहीं.”
बता दें पाकिस्तान की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे पर पाक और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला टेस्ट 16 से 20 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 24 से 28 के बीच होगा. सीरीज़ का पहला टेस्ट गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा मैच कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में होगा. इन मैचों से पहले पाकिस्तान टीम 11 और 12 जुलाई को दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी.
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद.
ये भी पढ़ें...
Watch: अब फील्डिंग में रिंकू सिंह ने बिखेरा जलवा, देखें कैसे अभ्यास में पकड़ा शानदार कैच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)