World Cup 2023, PCB: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. अभी तक टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. हालांकि, ड्राफ्ट शेड्यूल सामने आ चुका है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के लिए वेन्यू अदला-बदली की गुज़ारिश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जारी हुए ड्राफ्ट शेड्यूल के हिसाब से पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में मैच खेलना है. 


PCB विश्लेषकों (Analysts) ने वेन्यू की अदला-बदली का प्रस्ताव दिया है. विश्लेषकों ने कुछ विश्लेषण के बाद अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैचो में वेन्यू को एक दूसरे से बदलने की मांग की है. चेन्नई का विकेट स्पिन के लिए काफी मददगार माना जाता है. वहीं पाकिस्तान को ड्राफ्ट शेड्यूल के हिसाब से यहां अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करना है. 


अफगानिस्तान के पास राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं, जो पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकते हैं. वहीं टीम में नूर अहमद और मुजीब उर रहमान जैसे स्टार स्पिनर भी मौजूद हैं. ऐसे में इस मैदान पर अफगानिस्तान आसानी से पाकिस्तान पर स्पिनर्स की मदद से दबदबा बना सकती है. इसी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेन्यू में बदलाव की गुज़ारिश की है. पाकिस्तान बोर्ड के कुछ अधिकारियों को लग रहा है कि भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान के मैच वहां शेड्यूल किए हैं, जहां उन्हें खेलने में दिक्कत हो. 


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाक मैच कराना चहाती है आईसीसी


इसी बीच, आईसीसी इनकम यानी कमाई पर ज़ोर देते हुए चहा रही है कि भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद का मैच के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की झमता 100,000 की है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से कहा गया है कि वह कोई भी वादा करने से पहले अपनी सरकार से प्राधिकरण मांगेंगे. कोई भी आश्वासन देने से पहले, वे उचित अनुमति प्राप्त करने को प्राथमिकता देते हैं. 


‘इन्साइडस्पोर्ट्स’ के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच चेन्नई में होगा. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम अपने बाकी लीग मैच चेन्नई, बैंगलोर कोलकाता में खेलेगी. हां अगर, पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाती है तो टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: लंदन में विराट कोहली ने सुना कीर्तन, वाइफ अनुष्का भी दिखीं साथ, वीडियो वायरल