World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को सरकार से नहीं मिली है वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत, सुरक्षा का पेंच फंसा
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के वेन्यू जांच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सिक्योरिटी टीम भेज सकता है. वहीं पाकिस्तान टीम को अभी उनकी सरकार की ओर से भारत आने के लिए कुछ साफ नहीं किया गया है.
![World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को सरकार से नहीं मिली है वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत, सुरक्षा का पेंच फंसा World Cup 2023 PCB to send security team for venue assessment Pakistan government haven't gave all clearance yet World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को सरकार से नहीं मिली है वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत, सुरक्षा का पेंच फंसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/fccb26bb648e506ac80e0f6f478c99041688194179081582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023, Pakistan Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. इस मेगा टूर्नामेंट में पहला मैच 5 अक्टूबर के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी तक उनकी सरकार से वर्ल्ड कप में भारत आने के लिए कुछ साफ नहीं किया गया है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप वेन्यू जांच के लिए सिक्योरिटी टीम भेज सकता है.
हालांकि, वेन्यू जांच के लिए सिक्योरिटी टीम भेजना प्रोसेस का हिस्सा है. पीसीबी के एक प्रवक्ता ने क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार कहा, “मैच वेन्यू के साथ बोर्ड को किसी भी भारत दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की आवश्यकता होती है. हम मार्गदर्शन के लिए अपनी सरकार के साथ संपर्क कर रहे हैं, और जैसे ही हम उनसे कुछ सुनते हैं, हम इवेंट अथॉरिटी को अपडेट करेंगे.” पाकिस्तान टीम कुल पांच वेन्यू में खेलेगी, जिसमें अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता और हैदराबाद शामिल है.
कुछ टीमें करती हैं सिक्योरिटी जांच
वर्ल्ड जैसे बड़े और अहम इवेंट से पहले कुछ टीमें वेन्यू सिक्योरिटी जांच कराती हैं. बता दें कि भारत में खेले गए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में आईसीसी ने सिक्योरिटी को मद्दे नज़र रखते हुए भारत के खिलाफ मैच को धर्मशाला से कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया था.
वर्ल्ड कप में ऐसा है पाकिस्तान का शेड्यूल
- 6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैदराबाद
- 12 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैदराबाद
- 15 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद
- 20 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
- 23 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
- 27 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
- 21 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
- 5 नवंबर- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
- 12 नवंबर- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: भारतीय टी20 टीम में रिंकू सिंह का खेलना तय! ब्लू जर्सी की ये तस्वीर कर रही है तस्दीक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)