World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप 2023 में आखिरकार टॉप-4 टीमें तय हो गई. गुरुवार (9 नवंबर) रात न्यूजीलैंड की श्रीलंका की जीत से यहां सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ हो सकी. इससे पहले 40 मैचों तक तीन टीमें ही अंतिम-4 की टिकट पक्की कर पाई थी. 41वें मुकाबले के नतीजे के बाद चौथा स्थान न्यूजीलैंड ने तय किया.

अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टॉप-4 में आना नामुमकिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों टीमों को अगर चौथे स्थान पर पहुंचना है तो इन्हें क्रमशः 287 और 438 रन से अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीतने होंगे जो कि असंभव से हैं. कुल मिलकार पाकिस्तान और अफगानिस्तान बेहद करीब से सेमीफाइनल चूकती हुई नजर आ रही हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
टीम इंडिया 8 8 0 16 2.456
दक्षिण अफ्रीका 8 6 2 12 1.376
ऑस्ट्रेलिया 8 6 2 12 0.861
न्यूजीलैंड 9 5 4 10 0.743
पाकिस्तान 8 4 4 8 0.036
अफगानिस्तान 8 4 4 8 -0.338
इंग्लैंड 8 2 6 4 -0.885
बांग्लादेश 8 2 6 4 -1.142
श्रीलंका 9 2 7 4 -1.419
नीदरलैंड्स 8 2 6 4 -1.635

चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन की रेस रोचक
यहां वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के इतर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन की भी रेस थी. यह रेस उन टीमों के बीच थी जो पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी. इस रेस में फिलहाल इंग्लैंड और बांग्लादेश आगे नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पॉइंट्स टेबल की टॉप-7 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होना है. ऐसे में पाकिस्तान पहले से ही इसके लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में पॉइंट्स टेबल की टॉप-8 टीमें अब चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट पक्का करेंगी.

फिलहाल टॉप-8 की इस रेस से श्रीलंका और नीदरलैंड्स बाहर हैं लेकिन अगर इंग्लैंड  और बांग्लादेश अपने-अपने मुकाबले बुरी तरह हार जाते हैं और इनका नेट रन रेट श्रीलंका और नीदरलैंड्स से कम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में पूरे समीकरण बदल सकते हैं. कुल मिलाकर यह रेस अभी रोचक बनी हुई है.

 

यह भी पढ़ें...

AFG vs SA: अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11