ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान की यह जीत ऐतिहासिक रही. ऐसा इसलिए क्योंकि पाक टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रन का टारगेट दिया था, जो 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया गया. इस यादगार जीत के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. यहां पहले पायदान पर अभी भी न्यूजीलैंड टीम का कब्जा है.

पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम चौथे पायदान पर है. इससे पहले टीम इंडिया पांचवें पायदान पर थी. लेकिन बीते दिन बांग्लादेश की इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त के कारण भारत की टॉप-4 में एंट्री हो गई. यहां दक्षिण अफ्रीका भी टॉप-4 में शामिल है.

टीमें मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रनरेट
1. न्यूजीलैंड 2 2 0 4 1.958
2. पाकिस्तान 2 2 0 4 0.927
3. दक्षिण अफ्रीका 1 1 0 2 2.040
4. टीम इंडिया 1 1 0 2 0.883
5. इंग्लैंड 2 1 1 2 0.553
6. बांग्लादेश 2 1 1 2 -0.653
7. ऑस्ट्रेलिया 1 0 1 0 -0.883
8. श्रीलंका 2 0 2 0 -1.161
9. अफगानिस्तान 1 0 1 0 -1.438
10. नीदरलैंड्स 2 0 2 0 -1.800

ऐसे रहे हैं पिछले आठ मुकाबलों के नतीजे
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से मात दी. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया. तीसरे मैच में बांग्लादेश 92 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से विजय रही. चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से मात दी. पांचवें मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता. छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से बुरी तरह हराया तो वहीं आठवें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली.

इंग्लैंड ने सुधारा अपना नेट रन रेट
ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह शिकस्त खाकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचने वाली इंग्लिश टीम ने अपने अगले ही मैच में नेट रन रेट को तंदरुस्त कर लिया. इंग्लैड नेे बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर पॉइंट्स टेबल में 10वें से 5वें पायदान पर एंट्री की है. 

यह भी पढ़ें...

IND vs AFG Playing11: अश्विन की जगह शार्दुल या शमी? जानिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11