World Cup 2023 Points Table Update: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए तीसरी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ अफगानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर करते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गई. नंबर पांच पर आकर अफगानिस्तान ने खुद को सेमीफाइनल की रेस में और पुख्ता तरीके से शामिल कर लिया और हराने वाली श्रीलंका एवं पाकिस्तान के लिए मुश्किलों में इज़ाफा कर दिया. 


जीत के बाद अफगानिस्तान के पास 6 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.718 का नेट रनरेट हो गया है. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान 4-4 प्वाइंट्स के चलते क्रमश: नंबर छह और सात पर खिसक गई हैं. नेट रनरेट बेहतर होने के चलते श्रीलंका टेबल में पाकिस्तान से ऊपर है. वहीं दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के चांस बेहद ही कम हो गए. 


टॉप-4 में नहीं हुआ कोई बदलाव 


वहीं अफगानिस्तान की जीत से प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ. मेज़बान भारत 12 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर मौजूद है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. फिर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. बेहतर नेट रनरेट के चलते न्यूज़ीलैंड तीसरे स्थान पर है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल 


आगे बढ़ते हुए अफगानिस्तान 6 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर दिखाई देती है. इसके बाद श्रीलंका 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.275 के नेट रनरेट के साथ छठे, पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.387 के नेट रनरेट के साथ सातवें और नीदरलैंड्स 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.277 के नेट रनरेट के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है. फिर बांग्लादेश और इंग्लैंड 2-2 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: नौवें और दसवें नंबर पर है. बांग्लादेश का नेट रनरेट इंग्लैंड से बेहतर है, जिसके चलते वे इंग्लैंड से एक नंबर ऊपर हैं. बांग्लादेश के पास निगेटिव -1.338 का और इंग्लैंड के पास निगेटिव -1.652 का नेट रनरेट मौजूद है.


 


ये भी पढ़ें...


Sania Mirza: बेटे इजहान के बर्थडे पर साथ दिखें सानिया मिर्जा और शोएब मलिक, देखें तस्वीरें