World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने किया प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 10वें नंबर पर, पाकिस्तान की राह मुश्किल
World Cup 2023 Points Table Update: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है. इस मैच के बाद इंग्लैंड 10वें स्थान पर खिसक गई है.
World Cup 2023 Points Table Update PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में नया इतिहास रचते हुए विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई. अफगानिस्तान ने इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 10वें नंबर पर पहुंचा दिया, साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह को मुश्किल बना दिया. इससे पहले अफगान टीम ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराकर पहली जीत अपने नाम की थी.
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान छठे नंबर पर आ गई है जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर मौजूद है. पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट के 5 में से 2 मैच जीते हैं. ऐसे में उन्हें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए बाकी सभी मैच हरहाल में अपने नाम करने होंगे. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने अपने लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को कहीं न कहीं ज़िंदा रखा है.
नंबर वन भारत के साथ ऐसा है टॉप-4
वहीं प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 की बात करें तो टीम इंडिया सबसे ज़्यादा 5 मुकाबले जीतने के बाद 10 प्वाइंट्स हासिल कर अव्वल नंबर पर मौजूद है. इसके बाद न्यूज़ीलैंड 8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर बनी हुई है. फिर साउथ अफ्रीका 6 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 4 प्वाइंट्स एवं निगेटिव -0.193 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
टॉप-4 से आगे निकलते हुए पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.400 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर दिखती है. इसके बाद अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.969 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर है. फिर बांग्लादेश 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.784 नेट रनरेट के साथ सातवें, नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.790 नेट रनरेट के साथ आठवें, श्रीलंका 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.048 नेट रनरेट के साथ नौवें और इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.248 नेट रनरेट के साथ 10वें यानी आखिरी स्थान पर है. गौरतलब है कि फिलहाल इंग्लैंड का नेट रन रेट सबसे ज़्यादा खराब है.
ये भी पढ़ें...