World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में किया सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान और इंग्लैंड की हालत खस्ता
IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है. टीम इंडिया जीत के बाद टॉप पर पहुंच गई है.
World Cup 2023 Points Table After IND vs NZ: भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 20 सालों का सूखा खत्म करते हुए कीवी टीम को विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में धर्मशाला के मैदान पर 4 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में नंबर का ताज हासिल किया, जो मुकाबले से पहले न्यूज़ीलैंड के पास था. हार के बाद न्यूज़ीलैंड दूसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड की हालत खस्ता बनी हुई है.
यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार पांचवीं जीत रही. मैच से पहले न्यूज़ीलैंड ने भी 2023 के विश्व कप में कोई मुकाबला नहीं गंवाया था, लेकिन टीम इंडिया ने उनके विजयी रथ को धवस्त किया. भरतीय टीम फिलहाल में टेबल में सबसे ज़्यादा 10 प्वाइंट्स हासिल करने वाली टीम है. वहीं न्यूज़ीलैंड 8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
टॉप-4 में इन टीमों का शुमार, इंग्लैंड-पाकिस्तान बाहर
टॉप-4 टीमों की बात करें तो भारतीय टीम पहले और न्यूज़ीलैंड दूसरे नंबर पर दिखाई देती है. न्यूज़ीलैंड 5 में 4 मुकाबलों में जीत की लाइन पार की है. वहीं टॉप-4 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका दिखाई देती है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 4 में से 3 मैच जीत 6 प्वाइंट्स और +2.212 का नेट रनरेट हासिल किया है. वहीं लिस्ट में अंत में यानी चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज़ है, जो 4 में 2 मैच जीत 4 प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है. हालांकि कंगारू टीम का नेट रनरेट निगेटिव (-0.193) में है.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
बाकी टीमों में पाकिस्तान 4 मैच के बाद 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.456 नेट रनरेट के साथ पांचवें, बांग्लादेश 4 मैच के बाद 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.784 नेट रनरेट के साथ छठे, नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.790 नेट रनरेट के साथ सातवें, श्रीलंका 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.048 नेट रनरेट के साथ आठवें, इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.248 नेट रनरेट के साथ नौंवे और अफगानिस्तान 2 प्वाइंट्स और निगेटिव नेट रनरेट के साथ दसवें नंबर पर काबिज़ है. गौरतलब है कि इस स्टोरी को लिखे जाने तक सिर्फ भारत और न्यूज़ीलैंड ने 5-5 मैच खेले हैं, बाकी टीमों के 4-4 मुकाबले हुए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: विराट कोहली के 95 रन, शमी के 5 विकेट, लगातार पांचवीं जीत से टॉप पर भारत