World Cup 2023 Points Table Update: न्यूज़ीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट शिकस्त देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर मौजूद पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. न्यूज़ीलैंड की जीत के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. जीत के साथ न्यूज़ीलैंड के पास 10 प्वाइंटस हो गए हैं. वहीं हारने वाली श्रीलंका पहले ही टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी थी. 


न्यूज़ीलैंड और भारत का सेमीफाइनल होना तय 


न्यूज़ीलैंड की जीत के साथ ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर 2019 की झलक दिखाई देगी, जब भारत ने सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि तब टीम इंडिया मुकाबला हार गई थी. वहीं न्यूज़ीलैंड 10 प्वाइंट्स और +0.743 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया अव्वल नंबर पर है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल नंबर 1 और 4 की टीमों के बीच खेला जाएगा. 


नंबर चार के लिए न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी रेस में मौजूद हैं, लेकिन खराब नेट रनरेट के चलते दोनों का अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीतने के बाद भी क्वालिफाई करना बेहद ही मुश्किल है. पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036 का और अफगानिस्तान का निगेटिव -0.338 का है.


ऐसा है पूरे प्वाइंट्स टेबल का हाल 


सबसे पहले क्वालिफाई कर चुकी मेज़बान भारत 16 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर दिखती है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 12 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी क्वालिफाई कर चुकी हैं. इसके बाद चौथे सेमीफाइनलिस्ट की प्रबल दावेदार न्यूज़ीलैंड 10 प्वाइंट्स साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. 


फिर पाकिस्तान 8 प्वाइंट्स के साथ पांचवें और अफगानिस्तान 8 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. इसके बाद एलिमिनेट हो चुकी टीमों की शुरुआत होती है, जिसमें इंग्लैंड 4 प्वाइंट्स के साथ सातवें, बांग्लादेश 7 प्वाइंट्स के साथ आठवें, श्रीलंका 4 प्वाइंट्स के साथ नौवें और नीदरलैंड्स 4 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है.  


 


ये भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक की किस्मत वर्ल्ड कप के बीच चमकी, टीम के कप्तान बनाए गए