World Cup 2023 Points Table Update: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त दी. अफ्रीका ने इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है. न्यूज़ीलैंड की हार ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए एक बार फिर उम्मीदें जगा दी हैं. जीतने वाली साउथ अफ्रीका ने मेज़बान भारत को पछाड़ते हुए टेबल में नंबर वन पर कब्ज़ा कर लिया है और हारने वाली न्यूज़ीलैंड चौथे नंबर पर खिसक गई है.
यह न्यूज़ीलैंड के लिए टूर्नामेंट में सातवां मुकाबला था. अब कीवी टीम के पास 7 में से 4 मैचों में जीत के साथ 8 प्वाइंट्स मौजूद हैं. वहीं नंबर पांच और छह पर मौजूद पाकिस्तान अफगानिस्तान के पास 6-6 प्वाइंट्स हैं. पाकिस्तान ने 7 मैच खेल लिए हैं जबकि अफगानिस्तान ने 6 मैच खेले हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के पास बाकी तीनों मैच जीत सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के ज़्यादा चांस हैं. अब अगर न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान अपने-अपने बाकी सभी मैच जीत लेती है, तो टॉप-4 में रहने के लिए दोनों के बीच नेट रनरेट का फर्क देखा जाएगा.
अफ्रीका ने जीत के साथ टॉप-4 में किए बदलाव
साउथ अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर 12 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए हैं, जिसके चलते प्रोटियाज टीम ने भारत को पछाड़ नंबर वन पर कब्ज़ा कर लिया है. हालांकि मेज़बान भारत के पास भी 12 प्वाइंट्स मौजूद हैं, लेकिन नेट रनरेट में फर्क के चलते अफ्रीका ऊपर पहुंच गई है. वहीं हारने वाली न्यूज़ीलैंड मुकाबले से पहले तीसरे नंबर पर मौजूद थी, लेकिन चौथे नंबर पर खिसक गई है और ऑस्ट्रेलिया तीसरे पर आ गई है. हालांकि अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास 8-8 प्वाइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के अंतर से दोनों की पोज़ीशन अलग-अलग है.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
टॉप-4 के आगे पाकिस्तान और अफगानिस्तान 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: नंबर पांच और छह पर हैं. बेहतर नेट रनरेट की वजह से पाकिस्तान ऊपर है. इसके बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स 4-4 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सात और आठ नंबर पर मौजूद हैं, यहां भी नेट रनरेट फर्क के चलते दोनों की पोज़ीशन ऊपर-नीचे हैं. अंत में बांग्लादेश और इंग्लैंड नौवें और दसवें नंबर पर 2-2 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं. बता दें कि टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर बाहर हुई है.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की सबसे बड़ी घंटी