Sean Williams Record Zimbabwe World Cup Qualifiers 2023: विश्व कप 2023 से पहले क्वालीफायर्स के मैच खेले जा रहे हैं. इसमें जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. जिम्बाब्वे ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में टॉप पर है. जिम्बाब्वे की सफलता के पीछे सीन विलियम्स की अहम भूमिका है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विलियम्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली से जुड़े एक खास क्लाब में जगह बना ली है.
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी विलियम्स लगातार पांच वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में कोहली टॉप पर हैं. विलियम्स ने लगातार पांच मैचों में 532 रन बनाए हैं. जबकि कोहली ने 108.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 596 रन बनाए हैं. विलियम्स ने इसके साथ 60 चौके और 12 छक्के लगाए. इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. बाबर ने 537 रन बनाए हैं. मैथ्यू हेडन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 529 रन बनाए हैं. फखर जमान 515 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि विलियम्स ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. उन्होंने 3 शतक जड़े हैं. अगर जिम्बाब्वे की बात करें तो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों मैचों में जीत दर्ज की है. जिम्बाब्वे ने अपने पहले मैच में नेपाल को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद नीदरलैंड्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हराया था. जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ 304 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ओमान को 14 रनों से हराया था. अब श्रीलंका और स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. वहीं श्रीलंका ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
यह भी पढ़ें : Ajit Agarkar BCCI: टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं अजीत अगरकर, इस बड़े फैसले से मिला संकेत