ICC ODI World Cup 2023, Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि भारत में वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी. भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. 


रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा. हम 2011 में जीते थे, लेकिन मैं उस टीम में नहीं था. यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है."


अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने पहुंचे रोहित के हवाले से आईसीसी ने कहा, "यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे."


रोहित ने कहा, "मुझे पता है कि मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है. पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला, लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है."


विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, "भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाये. फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए. 2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा. मैंने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी. दो तरह के भाव थे. एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैंने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा. दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी."


रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए. उन्होंने कहा, "मैंने 2015 और 2019 विश्व कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे."


उन्होंने कहा, "विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा."


यह भी पढ़ें...


Watch: जीत के बाद अकील हुसैन ने कॉपी किया केएल राहुल का स्टाइल, खास अंदाज़ में किया सेलिब्रेट, तस्वीर वायरल