World Cup 2023: विश्व कप में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ेंगे रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
Rohit Sharma WC 2023: पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा विश्वकप में भारत के लिए शतक लगाए. विश्वकप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.
![World Cup 2023: विश्व कप में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ेंगे रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी world cup 2023 rohit sharma will hit century for india said aakash chopra World Cup 2023: विश्व कप में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ेंगे रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/f0de9fd66e84b6616f62fa489ab5efff1663591248929266_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma World Cup 2023: भारतीय टीम एशिया कप 2023 की तैयारी में जुटी है. इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जानी हैं. वहीं 5 अक्टूबर से विश्व कप का आयोजन होगा. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. आकाश चोपड़ा को उम्मीद है रोहित विश्व कप में शतक लगाएंगे.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक आकाश चोपड़ा ने कहा, ''जब हम टॉप तीन टीमों को देखते हैं तो लगता है कि हमसे बेहतर कौन है? सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा - इस तरह की फीलिंग की वजह शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. रोहित ने 9800 से ज्यादा रन बनाए हैं. वे 30 शतक लगा चुके हैं. इसलिए आप अंदाजा लगा सकता हैं कि रोहित बड़ी पारी खेल सकते हैं.''
उन्होंने विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा, ''अगर रोहित 9 मैच खेलते हैं तो वे 2 शतक और एक इससे भी बड़ी पारी उम्मीद करता हूं. उनका औसत 49 के करीब है और स्ट्राइक रेट 90 के करीब है.'' उन्होंने शुभमन का जिक्र करते हुए कहा, ''रोहित और शुभमन एक-दूसरे के पूरक हैं. शुभमन भी रोहित की तरह ही हैं. उनका 27 मैचों में 62 के करीब औसत है.''
बता दें कि शुभमन ने भारत के लिए अभी तक 27 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1437 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. शुभमन ने वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर 23 मैच खेले हैं. इस दौरान 1258 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. शुभमन नंबर 3 पर भी बैटिंग कर चुके हैं. उन्होंने इस पोजीशन पर 4 मैच खेले हैं. इसमें 179 रन बनाए हैं. एक शतक भी लगा चुके हैं. शुभमन का बतौर ओपनर रोहित के साथ अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ें : केएल राहुल को होना चाहिए रिजर्व प्लेयर, स्क्वाड में शामिल होते संजू, पूर्व पाकिस्तानी स्टार की ओर से हुआ बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)