World Cup 2023: भारत समेत कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह? डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी
World Cup 2023 India: एबी डिविलियर्स का मानना है कि टीम इंडिया विश्व कप 2023 के सेमीफाइन में जरूर पहुंचेगी. उन्होंने सेमीफाइनल को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है.
World Cup 2023 Semi Final: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इसका पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत का टूर्नामेंट में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मैच चेन्नई में आयोजित होगा. इस बार भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस लिस्ट में और भी टीमें शामिल हैं. हाल ही में एबी डिविलियर्स ने टूर्नामेंट को लेकर दिलचस्प भविष्यवाणी की है. डिविलियर्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के नाम बताए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास काफी मजबूत टीम है. इन दोनों ही टीमों ने अब तक काफी अच्छा परफॉर्म किया है. डिविलियर्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. इनके साथ-साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. टीम इंडिया फिलहाल कोर टीम नहीं बना सकी है. उसके लिए यह चुनौतीपूर्ण है. भारत ने पिछले कई मैचों में कई खिलाड़ियों को आजमाया. लेकिन अभी तक निश्चित टीम नहीं बन सकी है. हालांकि एशिया कप 2023 के बाद इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस साल मार्च में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने इसे 5 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. यह मैच विशाखापट्टनम में आयोजित हुआ था. तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इसे 21 रनों से जीता था. लिहाजा भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान नहीं होगा. उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका समेत दूसरी टीमों के खिलाफ भी अच्छा परफॉर्म करना होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को दे सकती है डेब्यू का मौका, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह