World Cup 2023 Semifinal AUS vs SA Innings Highlights: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के लिए लगभग पहली साबित हुए, जिन्हें बूझने में वो नाकाम रहे. हालांकि इस बीच डेविड मिलर ने अफ्रीका के लिए 101 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कप्तान कमिंस ने 3-3 विकेट झटके.
24 रनों पर 4 विकेट गंवा देने वाली साउथ अफ्रीका की डूबती नैया को डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर सहारा दिया. इस साझेदारी की बदौलत अफ्रीका बोर्ड पर 200 (.212) रनों से ज़्यादा का टोटल लगाने में कामयाब रही. इसके अलावा मिलर ने गेराल्ड कोएट्जी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं मिलर ने 116 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खली.
पहले बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका कप्तान टेम्बा बवुमा के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर छठे ओवर में दवाब को रिलीज करने के चक्कर मे क्विंटन डि कॉक 14 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने. फिर 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्करम 10 रनों पर और 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रासी वेन डर डुसैन 06 रनों पर पवेलियन लौट गए. कप्तान बवुमा और मार्करम तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और डि कॉक एवं रासी पेसर हेज़लवुड का शिकार बने.
इसके बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर अफ्रीका की पारी संभाली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 गेंदों में 95 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप को 31वें ओवर में ट्रेविस हेड ने सेट हो चुके क्लासेन को बोल्ड कर खत्म किया. इसके बाद ओवर की अगली ही गेंद पर उन्होंने नए बल्लेबाज़ मार्को यासने (00) को पवेलियन भेज दिया.
फिर सातवें विकेट के लिए डेविड मिलर ने गोराल्ड कोएट्जी के साथ मिलकर 53 (76 गेंद) रनों की साझेदारी की और टीम को ठीक टोटल तक पहुंचाने में योगदान दिया. दोनों की ये साझेदारी 44वें ओवर में कोएट्जी के विकेट से टूटी. कोएट्जी को पैट कमिंस ने 19 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके कप्तान पैट कमिंस ने 48वें ओवर में शतक बना चुके डेविड मिलर को 101 रनों को निजी स्कोर पर आउट किया. फिर 50वें ओवर में कगीसो रबाडा 10 रनों पर आखिरी विकेट के रूप में पैट कमिंस के जाल में फंसे.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलियाई के लिए मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट चटकाए. इस दौरान स्टार्क ने 10 ओवर में 34 और कमिंस ने 9.4 ओवर में 51 रन खर्चे. इसके अलावा जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
Shaheen Afridi: पाकिस्तान टीम की कमान मिलने के बाद शाहीन अफरीदी बोले- कप्तानी के लिए...